Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

ऊंट से संबंधित प्रश्न ,Camel important question in hindi

◼ बाड़मेर- ✍ राजस्थान में सर्वाधिक ऊँटों वाला जिला बाड़मेर है। ◼ प्रतापगढ़- ✍ राजस्थान में सबसे कम ऊँटों वाला जिला प्रतापगढ़ है। 👉 राजस्थान में ऊँटों की नस्लें- ◼गोमठ ऊँट- ✍ विशेषता- ✍ राजस्थान में गोमठ ऊंट सर्वाधिक जोधपुर की फलोदी तहसिल में पाया जाता है। ✍ गोमठ ऊँट सवारी हेतु प्रसिद्ध माना जाता है। ◼नाचना ऊँट- ✍ विशेषता- ✍ राजस्थान में नाचना ऊँट सर्वाधिक जैसलमेर में पाया जाता है। ✍ यह ऊँट सबसे सुन्दर ऊँट माना जाता है। ✍ यह ऊँट राजस्थान में नाचने हेतु प्रसिद्ध है। ◼जैसलमेरी ऊँट- ✍ विशेषता- ✍ राजस्थान में जैसलमेरी ऊँट सर्वाधिक जैसलमेर में पाया जाता है जिसे रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है। 👉 राजस्थान में ऊँटों की अन्य नस्लें- 1. अलवरी ऊँट 2. सिंधी ऊँट 3. कच्छी ऊँट 4. बीकानेरी ऊँट 👉 ऊँटों से संबंधि अन्य तथ्य- ◼ मोहम्मद बिन कासिम- ✍ भारत में सर्वप्रथम ऊंट मोहम्मद बिन कासिम लेकर आया था इसीलिए भारत में ऊंट लाने का श्रेय मोहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है। ◼ पाबूजी- ✍ राजस्थान में ऊंट सर्वप्रथम ऊंट पाबूजी लेकर आये थे इसीलिए राजस्थान में ऊंट लाने का श्रेय पाबूजी महाराज को दिया जाता है। ✍ पा